जयपुर 17 दिसम्बर 2020। भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यलय, जयपुर ने श्री शंकर सेवा धाम संस्थान, कानोता जयपुर को 20KW ग्रिड क्नेक्टिड सोलर पावर प्लांट व 62.5 KVA साइलेंट DG सेट खरीदने हेतु वित्तीय सहायता रु 12,06,460 रुपए का चेक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण मिशन को बढ़ावा देने के उदेश्य से प्रदान किया गया । बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी ने गोविन्द सिंह रावत, महाप्रबंधक (नॉर्थ), अनुज भटनागर, महाप्रबंधक (एफ़आईएमएम) और देशबंधु कटारिया, उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी की मौजूदगी में यह चेक भेंट किया।
श्री शंकर सेवा धाम संस्थान (सेवा धाम) के संस्थापक अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता को चेक प्रदान करते हुए बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी ने सेवा धाम के कार्य की सराहना की और बताया कि भारतीय स्टेट बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति हमेशा सजग रहा है । बैंक पूरे वर्ष विभिन्न सामाजिक गतिविधियो के माध्यम से समाज की सेवा में अग्रणी रह कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करता रहता है ।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, प्रहलाद गुप्ता ने बताया कि सेवा धाम एक ऐसा स्थान जहां आश्रयहीन असहाय पीड़ितो की सेवार्थ दरवाजे हमेशा खुले रहते है । वर्तमान में संस्थान में 350 आश्रयहीन, असहाय, मानसिक विसंगति से पीड़ित लोगो को आवास, चिकित्सा, भोजन, कपड़ा एवं अन्य जीवन उपयोगी आवश्यकताओ के साथ ममतामयी सेवाए निशुल्क प्रदान की जा रही है । इस मोके पर संस्था के अध्यक्ष, सी॰ ए॰ राजेश कुमार गोयल व महासचिव, सी॰ ए॰ विमल कुमार अग्रवाल मोजूद रहे एवं उन्होने बैंक दुवारा दी गयी उक्त वित्तीय सहायता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
No comments:
Post a comment