जयपुर। कमला नेहरू नगर निवासी भाजपा विचारधारा के समाज सेवी जावेद खान ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राजस्थान की जानता का दुर्भाग्य है की इस वैश्विक बीमारी के समय गहलोत सरकार जनता की सेवा को छोड़कर अपनी आंतरिक कलह के निवारण मे लगी है। ये राजस्थान की जनता के विश्वाश के साथ खिलवाड़ है। मुख्यमंत्री गहलोत अपने ही पार्टी के विधायकों के विरूद्ध राजद्रोह जैसे आरोपों की पुष्टि कर रहे है तो दूसरी और अपनी ही सरकार के उप-मुख्यमन्त्री सचिन पायलट के लिए उपशब्दो का उपयोग कर रहे है। सरकार से सीधा सवाल अब बजट कहा से आ रहा है , होटलो का खर्च कौन वहन कर रहा है ? विधायकों पर विश्वाश नहीं है क्या, इसीलिए सभी विधायकों को होटल मे बंद कर रखा है ? गहलोत सरकार कान खोल कर सुन ले राजस्थान जनता अभी मज़बूर है, कमज़ोर नहीं। जनता इस वैश्विक बीमारी के साथ साथ इस गन्दी राजनीती से लड़ना भी जानती है।
Wednesday, 22 July 2020

राजस्थान की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण समय है गहलोत सरकार का शासनकाल : जावेद खान
Tags
# राजनीति
Share This
About Pinkcity News
राजनीति
Tags
राजनीति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment