राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज बताया कि पंचायती राज संस्थाओं को गांवों में सार्वजनिक स्थलों, भवनों पर दवा का छिड़काव करने और मास्क आदि खरीदने के लिए आवंटित राशि से प्रदेश के 46 हजार 167 गांवों में से करीब 37 हजार से अधिक गांवों में करीब सात लाख लीटर दवा का छिड़काव किया जा चुका है। इसी प्रकार सभी गांवों में करीब 16.50 लाख से अधिक मास्क वितरित किये जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, कोरोना से लड़ने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
No comments:
Post a comment