आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयपुर के रामगंज क्षेत्र में घर घर जांच के बाद दोपहर में जारी रिपोर्ट में 63 लोग पोजिटिव पाये गये। उधर टोंक में 18 और एक जैसलमेर के पोकरण में पोजिटिव पाया गया है। इससे पहले सुबह सात बजे जारी रिपोर्ट में 18 और लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई। इनमें कोटा में 14 और बीकानेर में छह और पोजिटिव पाये गये।
चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में छह, बांसवाड़ा में 24, भरतपुर में नौ, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 26, चुरु में 11, दौसा में सात, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 282, जैसलमेर के पोकरण में 28, झुंझुनू में 31, जोधपुर में 43, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 45, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक, कोटा में 33, झालावाड़ में 12 और बाड़मेर में एक पोजिटिव पाये गये हैं।
No comments:
Post a comment