खाचरियावास हाउस में हर वर्ष होली पर होने वाला चंग, ढ़ोल का कार्यक्रम नहीं होगाजयपुर, 09 मार्च 2020। परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रदेषवासियों को होली की षुभकामनाऐं देते हुये कहा कि कोरोना वायरस से बचाव करना ही सबसे बडा उपाय है। सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे एक जगह एकत्रित होकर भीड़ में होली नहीं मनाये, कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से फैलता है, प्रदेष में कोरोना वायरस नहीं फैले इसके लिये जरूरी है कि हाथ मिलाकर, गले मिलकर, रंग लगाकर होली नहीं मनाये, इस तरह होली खेलने से कोरोना वायरस फैल सकता है। खाचरियावास ने जनता से अपील की है कि होली मिलन समारोह और भीड़ में होली खेलने से बचे।
खाचरियावास ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये वे स्वयं इस बार सार्वजनिक रूप से भीड में होली नहीं मनायेंगे। उन्होंने कहा कि खाचरियावास हाउस में होने वाले हर वर्ष के चंग, ढोल आदि के सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार रद्द रहेंगे, क्योंकि वे स्वयं इस बार होली पर लोगों से नहीं मिलेंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोरोना वायरस को लापरवाही में नहीं लें और हाथ मिलाने से रंग लगाने से, गले मिलने से और भीड़ में एकत्रित होने से सभी लोग अपना बचाव करें।
No comments:
Post a comment