जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में माघ पूर्णिमा मेले का आयोजन किया गया। युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्री गलता जी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा, अन्नक्षेत्र सहित कई तरह की व्यवस्था की गईं।
स्नान व दान पुण्य का दौर सूर्योदय से पूर्व ही प्रारंभ हो गया था। दिनभर में हज़ारों श्रद्धालुओं ने श्री गलता जी के पवित्र कुण्डों में स्नान किया, तत्पश्चात भगवान के दर्शन कर दान पुण्य किया।
लोगों ने वस्त्रों, खाद्य सामग्री के दान के साथ साथ गायों को हरा चारा, पक्षियों को दाने आदि डाले।
आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुविधार्थ जितेंद्र झा, सुभाष शर्मा, रोहित व्यास, नरेन्द्र कुमार, नितेश महावर सहित लगभग 2 दर्जन स्वयं सेवकों एवं श्री गलता पीठ के स्थानीय सेवकों ने पूर्ण निष्ठा से अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
आगन्तुक श्रद्धालुओं ने श्री गलता जी में चल रहे अन्नक्षेत्र में वितरित किये जा रहे प्रसाद का पूर्ण भक्ति-भाव से आनन्द लिया।
स्नान व दान पुण्य का दौर सूर्योदय से पूर्व ही प्रारंभ हो गया था। दिनभर में हज़ारों श्रद्धालुओं ने श्री गलता जी के पवित्र कुण्डों में स्नान किया, तत्पश्चात भगवान के दर्शन कर दान पुण्य किया।
लोगों ने वस्त्रों, खाद्य सामग्री के दान के साथ साथ गायों को हरा चारा, पक्षियों को दाने आदि डाले।
आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुविधार्थ जितेंद्र झा, सुभाष शर्मा, रोहित व्यास, नरेन्द्र कुमार, नितेश महावर सहित लगभग 2 दर्जन स्वयं सेवकों एवं श्री गलता पीठ के स्थानीय सेवकों ने पूर्ण निष्ठा से अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
आगन्तुक श्रद्धालुओं ने श्री गलता जी में चल रहे अन्नक्षेत्र में वितरित किये जा रहे प्रसाद का पूर्ण भक्ति-भाव से आनन्द लिया।
No comments:
Post a comment