जयपुर। हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी अक्षय पात्र परिसर स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा नित्यानंद त्रियोदशी पर भव्य आयोजन किये गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम 6 बजे से नित्यानंद स्वरुप के दिव्य द्रव्यों से अभिषेक के साथ हुआ। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कीर्तन टीम का रहा जिसने अनवरत रूप से आये हुए दर्शनार्थियों का समा बाँधे रखा। अभिषेक के पश्चात भगवान का पालकी उत्सव हुआ एवं आये हुए सभी दर्शनार्थीयों ने पंगत प्रसादी का आनंद लिया।
संस्था प्रधान आर. गोविन्द दास ने बताया की आज से लगभग पांच सौ वर्ष पूर्व भगवान् का आज ही के दिन नित्यानंद प्रभु के रूप में गुप्त अवतरण हुआ था, जिसमे उनके द्वारा आम जन को भगवान् का नाम स्मरण एवं कीर्तन विधि से अवगत करवाया गया एवं भगवान् की भक्ति हेतु नाम संकीर्तन की महत्ता बतायी थी तभी से माघ माह के शुक्ल पक्ष की तेरस को नित्यानंद त्रियोदशी के रूप में मनाते हुए आ रहे है. इस दिन नित्यानंद स्वरुप का अभिषेक एवं संकीर्तन की विशेष महत्ता है।
संस्था प्रधान आर. गोविन्द दास ने बताया की आज से लगभग पांच सौ वर्ष पूर्व भगवान् का आज ही के दिन नित्यानंद प्रभु के रूप में गुप्त अवतरण हुआ था, जिसमे उनके द्वारा आम जन को भगवान् का नाम स्मरण एवं कीर्तन विधि से अवगत करवाया गया एवं भगवान् की भक्ति हेतु नाम संकीर्तन की महत्ता बतायी थी तभी से माघ माह के शुक्ल पक्ष की तेरस को नित्यानंद त्रियोदशी के रूप में मनाते हुए आ रहे है. इस दिन नित्यानंद स्वरुप का अभिषेक एवं संकीर्तन की विशेष महत्ता है।
No comments:
Post a comment