जयपुर। चार दिवसीय इंटरनेशनल 'नेपाल बिल्डकॉन-2020 प्रदर्शनी का आगाज काठमांडु में समारोपूर्वक हुआ। इस प्रदर्शनी में भारत, नेपाल, कोरिया, चीन व जापान की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।
इसमें भारत की स्टेटफील्ड व प्लाजा लोक के डीलर श्रीबालाजी संगम इंटरप्राइजेज की स्टॉल का उदघाटन भगत मैटल के एमडी सीएस भगत ने रिबन काटकर किया। इससे पहले यशप्रभा गु्रप के रीजनल मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव ने सीएस भगत का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि यशप्रभा ग्रुप इस तरह की इंटरनेशल प्रदर्शनियों में हिस्सा लेता है। कंपनी के एमडी अमित घसास व डायरेक्टर सेल्स अविनाश कुलकर्णी के नेतृत्व में पिछले पांच दशक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बिजनेस कर रही है। इस तरह के आयोजनों ने बिजनेस के क्षेत्र में इजाफा होता है। उदघाटन समारोह में प्लाजा लोक के आलोक कुलश्रेष्ठ, जल्प नेपाल के तारा पोडल, सूर्य किरण फाइबर के सूर्य न्युपानी, रोहित सप्लायर के रोहित कुमार व हार्डवेयर ओवरसीज के रामकिशन भगत भी मौजूद रहे।
इसमें भारत की स्टेटफील्ड व प्लाजा लोक के डीलर श्रीबालाजी संगम इंटरप्राइजेज की स्टॉल का उदघाटन भगत मैटल के एमडी सीएस भगत ने रिबन काटकर किया। इससे पहले यशप्रभा गु्रप के रीजनल मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव ने सीएस भगत का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि यशप्रभा ग्रुप इस तरह की इंटरनेशल प्रदर्शनियों में हिस्सा लेता है। कंपनी के एमडी अमित घसास व डायरेक्टर सेल्स अविनाश कुलकर्णी के नेतृत्व में पिछले पांच दशक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बिजनेस कर रही है। इस तरह के आयोजनों ने बिजनेस के क्षेत्र में इजाफा होता है। उदघाटन समारोह में प्लाजा लोक के आलोक कुलश्रेष्ठ, जल्प नेपाल के तारा पोडल, सूर्य किरण फाइबर के सूर्य न्युपानी, रोहित सप्लायर के रोहित कुमार व हार्डवेयर ओवरसीज के रामकिशन भगत भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a comment