जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आठवीं नेशनल स्पोट्र्स मीट का शुक्रवार को समारोहपूर्वक समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी व एशियन पैरा गेम्स-2010 के गोल्ड मैडलिस्ट जगसीर सिंह मान ने कहा कि मनुष्य के जीवन में बहुत सी बाधाएं आती हैं लेकिन वास्तव में वहीं व्यक्ति हिम्मत वाला होता है जो इन बाधाओं का सामना करके सफलता प्राप्त कर लेता है।
इंस्टीटयूट के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब तक किसी भी फील्ड में सफलता नहीं मिले तब तक एक चैम्पियन की तरह कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करना चाहिए। इस मौके पर इंटरनेशनल कब्बडी प्लेयर सचिन तंवर, ताइक्वांडो नेशनल चैम्पियन रिचा गौड़ व अन्य मेहमानों ने विजेता टीमों को मेडल्स, स्मृति चिन्ह व प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्पोटर्स मीट के संयोजक देवेश वशिष्ठ ने बताया कि दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के लगभग 50 कॉलेजों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न आउटडोर और इनडोर खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल हुए। इसमें कब्बडी ब्यायज में परिष्कार कॉलेज विजेता, बॉलीवॉल ब्यॉयज में मणिपाल यूनिवर्सिटी विजेता व मेजबान जयपुरिया जयपुर उप विजेता रहा। इसके अलावा महारानी कॉलेज (खो-खो), संस्कृत कॉलेज (खो-खो-ब्यॉयज), सेंट जेवियर्स कॉलेज (फुटसाल), महर्षि दयानंद कॉलेज (गली क्रिकेट-बॉयज), जयपुरिया (गली क्रिकेट-गल्र्स), परिष्कार कॉलेज ग्लोबल एक्सीलेंस (शतरंज-बॉयज), जयपुरिया इंस्टीट्यूट (शतरंज-लड़कियां), जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर (टीटी-गल्र्स), एसकेआईटी (बास्केटबॉल-गल्र्स) व एसकेआईटी (वॉलीबॉल-गल्र्स) में विजेता रहा। इस स्पोर्ट्स मीट के सह-संयोजक डॉ. लोकेश विजयवर्गीय ने अतिथियों का सम्मान किया।
इंस्टीटयूट के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब तक किसी भी फील्ड में सफलता नहीं मिले तब तक एक चैम्पियन की तरह कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करना चाहिए। इस मौके पर इंटरनेशनल कब्बडी प्लेयर सचिन तंवर, ताइक्वांडो नेशनल चैम्पियन रिचा गौड़ व अन्य मेहमानों ने विजेता टीमों को मेडल्स, स्मृति चिन्ह व प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्पोटर्स मीट के संयोजक देवेश वशिष्ठ ने बताया कि दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के लगभग 50 कॉलेजों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न आउटडोर और इनडोर खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल हुए। इसमें कब्बडी ब्यायज में परिष्कार कॉलेज विजेता, बॉलीवॉल ब्यॉयज में मणिपाल यूनिवर्सिटी विजेता व मेजबान जयपुरिया जयपुर उप विजेता रहा। इसके अलावा महारानी कॉलेज (खो-खो), संस्कृत कॉलेज (खो-खो-ब्यॉयज), सेंट जेवियर्स कॉलेज (फुटसाल), महर्षि दयानंद कॉलेज (गली क्रिकेट-बॉयज), जयपुरिया (गली क्रिकेट-गल्र्स), परिष्कार कॉलेज ग्लोबल एक्सीलेंस (शतरंज-बॉयज), जयपुरिया इंस्टीट्यूट (शतरंज-लड़कियां), जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर (टीटी-गल्र्स), एसकेआईटी (बास्केटबॉल-गल्र्स) व एसकेआईटी (वॉलीबॉल-गल्र्स) में विजेता रहा। इस स्पोर्ट्स मीट के सह-संयोजक डॉ. लोकेश विजयवर्गीय ने अतिथियों का सम्मान किया।
No comments:
Post a comment