कल्चरल वॉक में हुए विरासत और संस्कृति से रूबरू
पिंकसिटी के हेरिटेज और कल्चरल वॉक के साथ रनिंग का मैसेज दिया। मौका था 11 वें एयू बैंक जयपुर मैराथन के तहत शनिवार को हुए जयपुर हेरिटेज कल्चरल वॉक का। इस दौरान लोग वॉक के साथ जयपुर की शानदार विरासत और संस्कृति से रूबरू हुए। एयू बैंक जयपुर के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस वॉक के जरिये लोगों ने पिंकसिटी के गुलाबी अहसास को महसूस किया और जयपुर में सुबह के समय हम कई पहलुओं मिस कर देते हैं जिन्हें हमने इस वॉक में देखा। वॉक में प्रतिभागियों ने राजस्थान लोक कलाकारों के गायन और कच्छी घोड़ी नृत्य का भी प्रदर्शन किया। वॉक में शामिल हुए उदयपुर के अनिल गुप्ता ने बताया कि मैं हर बार जयपुर मैराथन में भाग लेने की कोशिश करता हूं और यहां की विरासत को देखने की इच्छा, रनिंग के प्रति मेरा उत्साह और बढ़ा देती है।
रनर्स को किया सम्मानित
डिग्गी पैलेस में हुए जयपुर रनर्स अवॉर्ड में मैराथन में भाग लेने वाले देशभर के रनर्स को सम्मानित किया गया। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि फुल और हाफ मैराथन में अलग-अलग टाइम कैटेगिरी में शामिल होने वाले रनर्स को संस्कृतिक युवा संस्था के प्रेसीडेंट सुरेश मिश्रा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया और टूरिज्म डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय पांडेय ने सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में बेस्ट रनर अवॉर्ड, बेस्ट रनर जयपुर, बेस्ट रनर फीमेल, अल्ट्रा मैराथन अवॉर्ड, मोस्ट इम्पू्रव अवॉर्ड व मोस्ट इंस्प्रेशनल अवॉर्ड कैटेगिरी में भी रनर्स को सम्मानित किया गया।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
सुबह से फुल मैराथन- 42.195 किलोमीटर का समय- सुबह 3ः30 बजे; हाफ मैराथन - 21 किलोमीटर का समय- सुबह 5ः30 बजे; 10 किलोमीटर मैराथन का समय- सुबह 7ः30 बजे; 5 किलोमीटर टाइम रन का समय- सुबह 7ः05 बजे; ड्रीम रन 6 किलोमीटर का समय- सुबह 7ः30 बजे से होगी।
No comments:
Post a comment