- - वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य वक्ता के तौर पर रहेंगे मौजूद
- - 'इंडियन इकोनामी राइजिंग टुवर्ड्स बेटरमेंट' पर विश्लेषण आज
भारतीय सीए संस्थान के सेंट्रल काउंसिल सदस्य एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सीए प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम में मुख्य वक्ता वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को अवगत कराने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के आधारभूत ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए प्रस्तुत सुझावों पर मंथन करेंगे।
शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सीए सदस्यों के साथ-साथ व्यापार एवं उद्योगों के प्रतिनिधि, आयकर विभाग, जीएसटी विभाग एवं सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा लगभग 800 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में बजट के साथ साथ बजट में महत्वपूर्ण परिवर्तनों के साथ साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति का विभिन्न देशों की अर्थव्यवस्था से तुलनात्मक अध्ययन के साथ ही भारत की समग्र आर्थिक स्थिति एवं भविष्य की आर्थिक योजनाओं का मंचन किया जाएगा साथ ही महत्वपूर्ण सुझावों को सीधे सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
No comments:
Post a comment