जयपुर। उत्तर भारत के लोगों के यह बड़े गौरव की बात है कि डांस इंडिया डांस, डांस दिवाने, सुपर डांसर्स आदि की तर्ज पर अब राजस्थान को भी उसका पहला डांस रियलटी शो अनबिटेबल डांस जयपुर डांस (डीजेडी) मिलने वाला है। अनबिटेबल ग्रुप, जयपुर की ओर से डीडी राजस्थान पर मार्च में लांच होगा। यह राजस्थान वासियों का सौभाग्य है कि इस शो की शूटिंग भी जयपुर की ही पिंकसिटी फिल्मसिटी में पूरी हुई है। इस शो के माध्यम से न केवल राजस्थान के बल्कि देशभर के युवा डांसर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही डीजेडी के विनर्स को फिल्म इंडस्ट्री में काम का अवसर मिलेंगे। यह बात डीजेडी के डायरेक्टर व बॉलीवुड कोरियोग्राफर विकास सक्सेना ने शुक्रवार को शूटिंग के दौरान हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में कही।
इस मौके पर डीजेडी के जज व बूगी-वूगी के पांच बार विजेता रहे डांसर एवं कोरियोग्राफर रोहण रोकड़े, डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स सीजन-2 की सैकंड रनरअप दिपाश्री चटर्जी, सुपर मॉम की टॉप-9 प्रतिभागी प्रियंका रोकड़े ने भी डांस जयपुर डांस के टीवी रियलटी शो के रूप में विकास सक्सेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। अनबिटेबल गु्रप के मीडिया एडवाइजर गुरजंट धालीवाल ने बताया कि राजस्थान का पहला डांस रियलटी शो है जिसकी शूटिंग में देशभर के प्रतिभागी शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जॉलीवुड की थीम पर निकट भविष्य में भी जयपुर में अनेक टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग होगी।
इस मौके पर डीजेडी के जज व बूगी-वूगी के पांच बार विजेता रहे डांसर एवं कोरियोग्राफर रोहण रोकड़े, डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स सीजन-2 की सैकंड रनरअप दिपाश्री चटर्जी, सुपर मॉम की टॉप-9 प्रतिभागी प्रियंका रोकड़े ने भी डांस जयपुर डांस के टीवी रियलटी शो के रूप में विकास सक्सेना द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। अनबिटेबल गु्रप के मीडिया एडवाइजर गुरजंट धालीवाल ने बताया कि राजस्थान का पहला डांस रियलटी शो है जिसकी शूटिंग में देशभर के प्रतिभागी शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जॉलीवुड की थीम पर निकट भविष्य में भी जयपुर में अनेक टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग होगी।
No comments:
Post a comment