- देशभर के ब्राह्मण संगठनों का होगा जमावडा, राष्ट्र हित में ब्राह्मणों की भूमिका तय होगी

इस सम्मेलन में ब्राह्मण प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना, सर्व समाज का मार्गदर्षन, वेद, कर्मकाण्ड, ब्राह्मण परम्परा, काॅरपोरेट वर्ल्ड में ब्राह्मणों का भविष्य व ब्राह्मण युवाओं की दशा व दिशा पर भी चर्चा होगी।
इस भव्यतम समारोह में सम्पूर्ण देशभर के प्रमुख ब्राह्मण संगठन एवंदेश-विदेश के अनेक विद्वान अपनी गरिमामय उपस्थिति से सम्मेलन की षोभा बढायेगें। इस ‘‘अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन’’ के माध्यम से राष्ट्र की नवनिर्माण में सषक्त, सार्थक एवं प्रमुख भूमिका ब्राह्मण कैसे निभायें इस पर चर्चा होगी।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से निकले हुए प्रस्तावों पर ठोस योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन कराया जायेगा। कार्यक्रम में जयपुर से भी प्रमुख उधोगपतियों, चिकित्सक, समाज सेवी, कलाकार, खिलाडी एवं संत महन्तो को भी आमंत्रित किया गया है।
मिश्रा ने बताया कि इस भव्यतम आयेाजन को सफल बनाने हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें आयोजन समिति के संयोजक दिनेश शर्मा, स्वागताध्यक्ष सौरभ डिडवानियां, स्वागत मंत्री सुरेश उपाध्याय, आयोजन समिति के अध्यक्ष पवनशर्मा-पुष्पक, आयोजन सचिव, अनिल जोशी, संगठन महामंत्री पं. मुकेश भारद्वाज, सह-संयोजक सुनिल कुमार शर्मा, विष्णु शर्मा, महामंत्री बी.पी. शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव सुरोलिया, समन्वयक श्रवण पारीक एवं सुदेश शर्मा होगें एवं संरक्षक एच.सी. गणेशिया, गोविन्द पारीक व महामण्डलेष्वर मंहत पुरुषोत्तम भारती होगें। महसभा ने यह भी निर्णय लिया है कि 10 लाख घरों में भगवान परशुराम जी का रंगीन चित्र निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें।
No comments:
Post a comment