~ शहर में कर्मचारियों के लिये इलेक्ट्रिक कारों की व्यवस्था करने वाली पहली टेक कंपनीजयपुर, 20 जनवरी, 2020: देश की अग्रणी आईटी परामर्श एवं सेवा कंपनियों में से एक, नागारो ने कर्मचारी परिवहन के लिये इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की हैं। यह वाहन भारत की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) कैब सर्विस कंपनी लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी में लगाए गये हैं। यह लॉन्च जयपुर में हरित परिवहन के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाये जाने की दिशा में किसी टेक कंपनी की इस प्रकार की पहली पहल है।
इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए नागारो की वाइस प्रेसिडेन्ट नीरा छिब्बा ने कहा, ‘‘नागारो का पर्यावरण पर बहुत ज्यादा ध्यान रहा है, जिसका प्रमाण राहगीरी आंदोलन के लिये इसके समर्थन में मिलता है। परिवहन सम्बंधी जरूरतों के लिये हमेशा स्थायी समाधानों की इच्छा रखने वाले नागारो को पहले गुरूग्राम और अब जयपुर में लिथियम के रूप में एक सही भागीदार मिला है। यह पहल हमारे लिये अत्यंत महत्वपूर्ण थी, ताकि हम कॉर्पोरेट जगत को दिखा सकें कि आर्थिक रूप से किफायती मॉडल अब मौजूद है। जयपुर से हमने छोटी शुरूआत की है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इससे जयपुर में बदलाव होगा और अन्य कंपनियाँ जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के बारे में सोचेंगी।’’
नागारो के साथ जयपुर में प्रवेश करने के बारे में लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज में एक्सटर्नल रिलेशंस के प्रमुख विकास मिश्रा ने कहा, ‘‘लिथियम की संस्थापना हमारे तीन सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों को ध्यान में रखते हुए परिवहन के चेहरे को बदलने के एकमात्र उद्देश्य से हुई थी- व्यवसाय, लोग और हमारा ग्रह। जयपुर में लिथियम के प्रवेश से हम स्थायी परिवहन पर इस शहर के दृष्टिकोण को प्रभावित करने की उम्मीद रखते हैं। नागारो का कर्मचारी परिवहन भागीदार बनकर हम गर्वान्वित हैं। इस सहयोग का जारी रहना हमारे अनूठे बिजनेस मॉडल को प्रमाणित करता है। हम भविष्य की पीढ़ियों के लिये स्थायी वातावरण निर्मित करने के अपने लक्ष्य में सहयोग के लिये नागारो को धन्यवाद देते हैं, जो भारत के ईवी एजेंडा 2030 को भी आगे बढ़ाएगा।’’
यह लॉन्च नागारो की हरित परिवहन पहल के अनुसार है, जिसके अंतर्गत कंपनी का लक्ष्य है धीरे-धीरे पूरी तरह से स्वच्छ और हरित कर्मचारी परिवहन प्रणाली की ओर बढ़ना। इसने अपने परिसर में चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किये हैं, ताकि व्यक्तिगत वाहनों का उपयोग करने वाले इसके कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में आसानी हो। पिछले वर्ष, नागारो ने गुरूग्राम में भी अपने कर्मचारियों के लिये ईवी वाहन लॉन्च किये थे। ऐसे प्रयासों के द्वारा कंपनी प्रतिवर्ष 150एमटी CO2 उत्सर्जन कम करना चाहती है। अपने कर्मचारियों के लिये ईवी की व्यवस्था करने के अलावा नागारो ने ई-स्कूटर्स और ई-बाइसिकल्स का उपयोग भी किया है, ताकि अंतिम मील की संपर्कशीलता बेहतर हो और कर्मचारी हरित सार्वजनिक परिवहन के लिये प्रेरित हों।
No comments:
Post a comment