- -अभा महेंद्र भट्ट स्मृति संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का पांचवा दिन
- -नैसेयम लोकेश, सिद्धान्त चौहान, दीक्षिता जोनवाल और कुणाल गंधर्व, उत्कृष्ट बनर्जी, कृष्णप्रिया आर. धर्मवीर, शिवांगी सहाय, विनीता चौहान समेत यक्षा सैनी, तपस्या शर्मा
प्रथम स्थान पर रहे
नृत्य प्रतियोगिता में जूरी पैनेलिस्ट बीकानेर के डॉ.राज भारती, जयपुर के गोपाल भारती और प्रतिमा पटनायक मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के टैलेंट को परखा।
सुगम वादन की प्रतियोगिता में नैसेयम लोकेश, सिद्धान्त चौहान, दीक्षिता जोनवाल और कुणाल गंधर्व ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। बॉलीवुड नृत्य में उत्कृष्ट बनर्जी, कृष्णप्रिया आर धर्मवीर, शिवांगी सहाय, विनीता चौहान एवं लोकनृत्य में यक्षा सैनी, शिवांगी सहाय, तपस्या शर्मा प्रथम रहे।
प्रतियोगिता संयोजक राजीव भट्ट और प्रोमिला राजीव भट्ट ने बताया कि 21 जनवरी, मंगवलार को प्रात: 10 बजे मालवीय नगर स्थित दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एण्ड आर्ट्स ऑडिटोरियम में वरिष्ठ वर्ग के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
No comments:
Post a comment