जयपुर, 5 दिसंबर। नन्हें-मुन्हों ने अपने पसंदीदा कैरेक्टर ग्रुफेलो के साथ डांस और मस्ती कर संडे का पूरा आनंद लिया। कुछ ऐसा ही नजारा था रविवार को हवा सड़क स्थित होटल हिलटन में आयोजित हुए मीट एंड ग्रीट ग्रुफेलो कार्यक्रम का। अंतराष्ट्रीय मंच पर सुप्रसिद्ध ऑथर जूलिया डोनाल्डसन की बेस्टसेलिंग बुक के किरदार ग्रुफेलो दूसरी बार भारत आये। इस दौरान उन्होंने जयपुर में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न बच्चों के साथ मनाया। जहां बच्चों ने स्टोरीटेलिंग, पपेट शो, डांस, म्यूजिक और पोस्टकार्ड राइटिंग के साथ ही रीडिंग करने की आदत डाली। शो को आकर्षित बनाते हुए बच्चों के लिए नाश्ते में ग्रुफेलो से प्रेरित होते हुई डिशेस और डिज़र्ट्स तैयार किये गए।
रजत बुक कार्नर, पैक मैकमिलन इंडिया की ओर से आयोजित हुए इस बारे में ज्यादा बताते हुए रजत बुक कार्नर से मोहित बत्रा ने बताया कि ये कार्यक्रम 'अ बुक इज़ द हैंडहेल्ड डिवाइस' के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें हमने बच्चों को रीडिंग और राइटिंग की ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न एक्टिविटीज डिज़ाइन की। इस कार्यक्रम में शहर की जानी मानी सॉफ्ट स्किल ट्रेनर श्री नंदिता मित्तल बच्चों को वर्कशॉप के दौरान ट्रेनिंग दी। वहीं कार्यक्रम में पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) की टीम ने बच्चों को पोस्टकार्ड लिखने का महत्व और तरीका बताया।
रजत बुक कार्नर, पैक मैकमिलन इंडिया की ओर से आयोजित हुए इस बारे में ज्यादा बताते हुए रजत बुक कार्नर से मोहित बत्रा ने बताया कि ये कार्यक्रम 'अ बुक इज़ द हैंडहेल्ड डिवाइस' के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिसमें हमने बच्चों को रीडिंग और राइटिंग की ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न एक्टिविटीज डिज़ाइन की। इस कार्यक्रम में शहर की जानी मानी सॉफ्ट स्किल ट्रेनर श्री नंदिता मित्तल बच्चों को वर्कशॉप के दौरान ट्रेनिंग दी। वहीं कार्यक्रम में पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) की टीम ने बच्चों को पोस्टकार्ड लिखने का महत्व और तरीका बताया।
No comments:
Post a comment