रविवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने किया पोस्टर का विमोचनजयपुर, 12 जनवरी। विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधान्शु महाराज के सान्निध्य में आगामी फरवरी माह में गुलाबी नगरी में 'गुरु मंत्र सिद्धी साधना' कार्यक्रम होगा। इसमें विजामि प्रमुख श्रद्धालुओं को गुरु मंत्र को सिद्ध कर जीवन में आध्यात्मिक और नैतिक विकास के उच्च मानदंड स्थापित करते हुए सफलता अर्जित करने के गुर सिखाएंगे। जयपुर मंडल के तत्वावधान में यह कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला आडिटोरियम में 22 एवं 23 फरवरी को आयोजित होगा। रविवार को विश्व जागृति मिशन के जयपुर मंडल द्वारा बीस दुकान आदर्श नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में नई दिल्ली से आए केन्द्रीय पर्यवेक्षक मनोज शास्त्री ने 'गुरु मंत्र सिद्धी साधना' के पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर जयपुर मंडल के श्रद्धालुओं ने श्री सुधांशुजी महाराज की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में सामूहिक यज्ञ किया, जिसमें सभी भक्तों ने सदगुरुदेव के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र, सूर्य अष्टोत्तर शतनाम, महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र, श्री सूक्त, पुरुष सूक्त एवं नवग्रह मंत्रों से आहुति दी और जयपुर में होने वाले 'गुरु मंत्र सिद्धी साधना' की सफलता की कामना की। यज्ञ का विधिपूर्वक आयोजन आचार्य श्री अभिषेक तिवारी और श्री विष्णु पंडित के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर सुधांशु जी महाराज ने सूरत में चल रहे विश्व जागृति मिशन के कार्यक्रम के बीच से जयपुर मंडल के श्रद्धालुओं को दूरभाष पर सम्बोधित किया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जयपुर मंडल के प्रधान मदनलाल अग्रवाल, महामंत्री रमेश चंद्र सेन, वरिष्ठ उप प्रधान नारायण दास गंगवानी एवं मंत्री द्वारका प्रसाद मुटरेजा सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a comment