- स्टार्टअप ओएसिस के सहयोग से क्लार्क्स आमेर, जयपुर द्वारा किया गया आयोजित
- स्टार्टअप ओएसिस द्वारा इंक्यूबेटेड महिला उद्यमियों के उत्पाद भी किए गए प्रदर्शित
- ऑर्गेनिक व ईको-फ्रेंडली वस्त्र, भोजन, किराने का सामान, होम डेकोर व सौंदर्य किए गए उत्पाद
द फार्मर्स मार्केट में सूत्रकार (पेपर हैंडीक्राफ्ट), प्योर हनी (शहद व इससे बने उत्पाद), ग्रांडमा नोज बेस्ट (इको फ्रेंडली किड्स वियर), छेतग्लोरी (केमिकल रहित व घर में बने सौदर्य उत्पाद), एन आर्च डिजाइन स्टूडियो (घरेलू सजावटी सामान), मविस कोम्बुचा (प्रोबायोटिक्स युक्त फर्मेन्टेड चाय), नेक्स्ट लेवल फूड को (प्रिजर्वेटिव फ्री आर्टिसनल सॉस व नट बटर), विंटेज अरोमा (कोल्ड प्रेस्ड ऑयल), सिद्धसागर फाउंडेशन (ऑर्गेनिक अनाज, दालें व किराने का सामान) सहित कई उद्यम व स्टार्टअप शामिल हुए। इनके अलावा बस्सी के किसानों ने यहां अपने ऑर्गेनिक व फॉर्म फ्रेश उपज भी प्रदर्शित किए।
स्टार्टअप ओएसिस के सीईओ, चिंतन बख्शी ने बताया कि द फार्मर्स मार्केट छोटी, सस्टेनेबल व एथिकल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों व स्टार्टअप्स के लिए ग्राहकों से जुड़ने व व्यापार की दृष्टि से बेहतरीन पहल है। इसमें खास बात यह है कि ये अपने वास्तविक ग्राहकों से प्रत्यक्ष रूप से रूबरू हुए है, जिससे इन्हें ग्राहकों की जरूरतों व उम्मीदों को समझने में मदद मिली है। यह कार्यक्रम शुरूआती चरण वाले स्टार्टअप्स व नए व्यवसायों के लिए अपने उत्पादों को बाजार के अनुरूप बनाने व बिजनेस मॉडल के निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा।
द फार्मर्स मार्केट की क्यूरेटर-डायरेक्टर, उपासना बजाज कुमार ने बताया कि ‘टीएफएम में हम ‘यू ओनली लिव वन्स‘ के सिद्धांत में पूरी तरह से विश्वास करते हैं। इसलिए व्यक्ति को स्वस्थ खाना चाहिए, स्वस्थ रहना चाहिए और अच्छे से जीवन जीना चाहिए।‘
No comments:
Post a comment