- आयुक्त को प्रथम किस्त के रूप में सौंपा 2 करोड़ 42 लाख रूपये का बैंक ड्राफ्ट
- दुकान आवंटन के लिये जताया सरकार का आभार
- मानसरोवर के झूलेलाल मार्केट में कराई गई 266 दुकान उपलब्ध
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर आवासीय योजना में झूलेलाल मार्केट में उपलब्ध 325 दुकानों में से 266 दुकानों को तिब्बती रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर यूनियन के सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा। अरोड़ा ने बताया कि ये दुकानें वर्ष 2014-15 की आरक्षित स्थिर दर पर 5 वर्ष की मासिक किश्तों पर लॉटरी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।
वर्षों की समस्या का हुआ समाधान
तिब्बती शरणार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष ल्हामो ने बताया कि तिब्बती शरणार्थी उनी एवं गर्म कपड़ों के व्यापार के लिए गत 40 वर्षों से जयपुर आ रहे हैं, लेकिन यहां व्यापार के लिए कोई स्थान विशेष आवंटित नहीं होने से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन दुकानों के आवंटन से उन्हें राहत मिलेगी और व्यापार के लिए एक जगह निर्धारित हो जाएगी। इस कार्य के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का भी आभार जताया है।
No comments:
Post a comment