जयपुर, 17 जनवरी। प्रदेश में राजस्थान पुलिस द्वारा सभी जिलों में 1 जनवरी 2020 से प्रारंभ किये गये महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्रों में 16 जनवरी तक 4 हजार 719 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि महिलाओं को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समस्त जिलों में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्रों का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में स्कूली बालिकाओं सहित सभी बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने की सभी व्यवस्थाएं की गयी है।
सिंह ने बताया कि जनवरी माह के प्रथम पखवाडे में करौली में 947, बांसवाडा में 664, जयपुर आयुक्तालय में 442, चितौडगढ में 250, बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसी प्रकार जैसलमेर मेें 198, दौसा में 195, जोधपुर ग्रामीण में 170, राजसमन्द में 167, बाडमेर में 165, बून्दी में 140, नागौर में 109, श्रीगंगानगर में 105 एवं सवाईमाधोपुर में 100 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि चुरू जिले में 50, सीकर में 24, झुन्झुनु में 62, कोटा शहर में 33, कोटा ग्रामीण 33, अलवर में 31, अजमेर में 60, टोंक में 38, भरतपुर में 54, भीलवाडा में 20, धौलपुर में 63, बीकानेर में 47, बारा में 70, पाली में 75, डूंगरपुर में 55, सिरोही में 33, झालावाड में 75, हनुमानगढ में 17, जालोर में 80, जोधपुर आयुक्तालय में 90, उदयपुर मे 37 एवं जयपुर ग्रामीण में 10 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
सिंह ने बताया कि जनवरी माह के प्रथम पखवाडे में करौली में 947, बांसवाडा में 664, जयपुर आयुक्तालय में 442, चितौडगढ में 250, बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसी प्रकार जैसलमेर मेें 198, दौसा में 195, जोधपुर ग्रामीण में 170, राजसमन्द में 167, बाडमेर में 165, बून्दी में 140, नागौर में 109, श्रीगंगानगर में 105 एवं सवाईमाधोपुर में 100 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि चुरू जिले में 50, सीकर में 24, झुन्झुनु में 62, कोटा शहर में 33, कोटा ग्रामीण 33, अलवर में 31, अजमेर में 60, टोंक में 38, भरतपुर में 54, भीलवाडा में 20, धौलपुर में 63, बीकानेर में 47, बारा में 70, पाली में 75, डूंगरपुर में 55, सिरोही में 33, झालावाड में 75, हनुमानगढ में 17, जालोर में 80, जोधपुर आयुक्तालय में 90, उदयपुर मे 37 एवं जयपुर ग्रामीण में 10 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
No comments:
Post a comment