प्रतापनगर के सेक्टर 28 में 3190 वर्गमीटर पर हटाया अतिक्रमणजयपुर, 21 जनवरी। राजस्थान आवासन मंडल ने मंगलवार को अतिक्रमियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रताप नगर के सेक्टर 28 में नारायण हरदयाल रोड़ पर 32 करोड़ रूपये की 3190 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ग्राम श्योपुर के खसरा संख्या 1519 की यह जमीन आवासन मंडल द्वारा 1990 में अवाप्त की गई थी। मंडल ने यह जमीन व्यावसायिक उपयोग के लिए आरक्षित कर रखी है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई इस भूमि का आगामी एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर आमजन के हित में प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाएगा।
अरोड़ा ने बताया कि इस जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा मिट्टी डालकर सडक बनाई जा रही थी और आमजन को भूखंड तक आवंटित कर दिए थेे। उन्हें इस भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही, सम्बंधित अधिकारियों को आज ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। मंडल द्वारा अतिक्रमण हटाकर तुरंत प्रभाव से चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर आवासीय अभियंता एम.एल गुप्ता, परियोजना अभियंता वरिष्ठ भगवानसहाय चौधरी, सुभाषचंद्र यादव, रामचंद्र डूडी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a comment