जयपुर। पौष के महीने में चारो ओर पौषबड़ा महोत्सव की धूम है। राजधानी जयपुर के करतारपुरा स्थित श्री मनसापूरण हनुमान मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमे हज़ारो श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसाद ग्रहण की। यहां भगवान की विशेष झांकियां सजाई गई और भगवान को पौषबड़ा प्रसादी का भोग लगाया गया। इस मौके सामुहिक सुन्दरकाण्ड और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें गायक कलाकारांे ने वीर बजरंगबली का गुणगान किया। गायक कलाकार ने अपने भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को देर रात तक भक्तिरस में डूबाएं रखा। मंदिर पुजारी पुरूषोत्तम भारद्वाज ने बताया कि सुबह बालाजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार के बाद फूल बंगला की झांकी सजाई गई। इसके बाद पौषबडे का भोग लगाकर पंगत प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे संैकड़ों महिला, पुरूष और बच्चों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
Sunday, 5 January 2020

मनसापूरण हनुमान मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव
Tags
# धर्म-समाज
Share This
About Pinkcity News
धर्म-समाज
Tags
धर्म-समाज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment