युवाओं को फिट रहने के लिये दौडना चाहिए : राज्यपाल कलराज मिश्रजयपुर 22 जनवरी। संस्कृति युवा संस्था एवं वल्र्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित एयू जयपुर मैराथन के पोस्टर का विमोचन राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया।
इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि यह देश की सबसे बडी मैराथन है जिसमें लगभग 20 देशो के धावक हिस्सा लेते है और हजारों की संख्या में युवा भाग लेते है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि युवाओं को सेहत के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, संरक्षक गोविन्द पारीक, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव सुनिल जैन, सौरभ सारस्वत उपस्थित थे। इस अवसर पर पं. सुरेश मिश्रा ने राज्यपाल को मैराथन में आमंत्रित भी किया है।
No comments:
Post a comment