जयपुर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी स्कीम के तहत ईनाम दिए। इस दौरान आईओसीएल के डीजीएम( रिटेल सेल्स) डिवीजनल आफिस प्रशांत कुशवाह और आईओसीएल रिटेल सेल्स असिस्टेंट मैनेजर शेर सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आज हमारे द्वारा संचालित स्कीम में ग्राहकों को नकद उपहार बांटे गए। इसमें पेट्रोल भरवाने वाले ग्राहक को 10,000 रुपए का ईनाम दिया गया। जिसमें सीताराम शर्मा चाकसू और पत्रकार कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार गर्ग को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा हमारे कई ग्राहकों को इस पुरस्कार राशि से नवाजा गया। कार्यक्रम में आईओसीएल की स्कीम भी बताई गई जिसमे 110 का पेट्रोल लिया जिसमे 10000का इनाम मिला। जिसमें पेट्रोल भरवाने के दौरान ग्राहकों में लकी विनर चुन कर उन्हें पुरस्कार राशि दी जा रही है। यह स्कीम कार्ड द्वारा पेमेंट करवाने पर सभी आईओसीएल पम्प्स पर लागू है। वहीं इस दौरान डीलर्स मीट का आयोजन भी किया गया। जिसमें पम्प्स को अधिक आकर्षक बनाने और नई स्कीम्स पर चर्चा हुई।
Friday, 3 January 2020

आईओसीएल ने दिए स्कीम के तहत ग्राहकों को उपहार
Tags
# जयपुर
# राजस्थान
# व्यापार
Share This
About Pinkcity News
व्यापार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment