जन घोषणा पत्र के बिन्दुओं पर विभिन्न विभागों की प्रगति की हुई समीक्षाजयपुर, 22 जनवरी। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए गठित मंत्रीमण्डलीय उप समिति की चौथी बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्य एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सहित सम्बंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, शासन सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि मंत्रीमण्डलीय उप समिति द्वारा चार बैठकों में जन घोषणा पत्र में राज्य के विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा का प्रथम चरण पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि जन घोषणा पत्र के 503 बिन्दुओं में 95 बिन्दुओं पर कार्यवाही पूरी हो गई है, इस प्रकार अब तक करीब 25 से 30 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। अन्य 101 बिन्दुओं पर कार्यवाही प्रारम्भिक स्तर पर है। इसके अलावा 66 बिन्दु ऎसे है, जो प्रगति पर है, इन पर कार्यवाही चरणबद्ध रूप से होगी। साथ ही अलग -अलग विभागों के 235 अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गई, इनकी प्रगति संतोषजनक है।
No comments:
Post a comment