श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति, जयपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी (मोदी पाइप्स) ने बताया कि श्याम भक्त शिरोमणि आनंदी देवी सारड़ा मैयाजी के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में अनेक गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम में उन लोगों और संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा जो बाबा श्याम के संदेश हारे के सहारे को साकार कर रहे हैं। श्याम सेवी संस्थाएं भजन संध्याओं के साथ समाजसेवा में कैसे अग्रणी भूमिका निभाए, इस पर मंथन किया जाएगा।
कार्यक्रम में भारतीय कला संस्थान, डीग के कलाकार महाभारत में बर्बरीक (बाबा श्याम) द्वारा दिए गए शीश के दान के दृश्य को साकार करेंगे। हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे, वहीं कवि उमेश उत्साही कविताओं से उत्साह का संचार करेंगे। छात्र पर्यावरण जागरूकता का सुंदर संदेश देंगे। इस अवसर पर फूलों की होली भी खेली जाएगी। लोगों से अंगदान, नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भराए जाएंगे।
ये होंगे आयोजन के अतिथि:
श्री श्याम मंदिर कमेटी, खाटू श्यामजी के कई पदाधिकारी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीईओ संजय अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी सुशील अग्रवाल, संतोष कुमार झुनझुनवाला, सज्जन कुमार डोकनिया, श्याम सुंदर सौंथलिया, कौशल खंडेलिया, अशोक जैन, उत्तम कुमार पंड्या, सुरेश कुमार भुवालका,श्रीप्रकाश सुरेका,ममता मुंडोतिया, भजन गायक पप्पू शर्मा, शिक्षाविद श्याम सुंदर शर्मा अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
No comments:
Post a comment