जयपुर, 24 दिसंबर। गुलाबी नगरी की क्रिसमस पार्टी में चार चांद लगाने के लिए सिंगर, कंपोजर और एक्टर लक्की अली अपने खूबसूरत नग्मों पर जयपुराइट्स को झूमने पर मजबूर करेंगे। 'ओ सनम..', 'एक पल का जीना..', 'खुदा आफिज़..' जैसे अपने पॉप्युलर हिट नंबर्स के साथ अली जयपुर मेरियट में स्थित क्लब रोडीज़ में शाम यादगार बनाएंगे। इस दौरान भरी मात्रा में डांस और म्यूज़िक प्रेमी शामिल होंगे। इस दौरान क्लब के डायरेक्टर रविंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लक्की अली का संगीत सभी के दिल पर राज करता है और ये ऐसा म्यूज़िक है जो शहर के युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर देगा।
Tuesday, 24 December 2019

म्युज़िक कंपोजर लक्की अली करेंगे अपने संगीत से मदहोस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment