अभिनेता-सिंगर सुयश रॉय करेंगे जयपुर में सॉन्ग "ख़ूबसीरत" रिलीजजयपुर, 7 दिसम्बर। टीवी शो बिग बॉस 9 से मशहूर हुए अभिनेता सुयश रॉय ने अब सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रखे हैं और इसी कड़ी में वे शनिवार को अपने नए पंजाबी सॉन्ग "ख़ूबसीरत" को लॉन्च करेंगे। इस दौरान सुयश ने शुक्रवार को सी स्कीम स्थित कल्चर रेस्टोरेंट की विजिट की तथा अपनी म्यूजिक जर्नी से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए। यहाँ कल्चर के डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह लाखलाण व पिंकी तामरा ने सुयश राय का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। शनिवार को कल्चर में ही आर एस्क्वायर की ओर से म्यूजिकल पार्टी होगी, जिसमें सुयश रॉय परफॉर्म करेंगे।
अपनी एक्टिंग और म्यूजिक जर्नी के एक्सपीरियंस शेयर करते हुए सुयश ने कहा कि बिग बॉस में अब पहले जैसा माहौल नहीं रह गया है। अब यहाँ पहले से ज्यादा लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। मैंने भी अब एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग को अपना लिया है। खास तौर पर पंजाबी म्यूजिक मुझे खासा पसंद आता है और मैंने इसी से अपनी आगे की यात्रा शुरू की है। जयपुर में मैं अपना पंजाबी सॉन्ग "ख़ूबसीरत" लॉन्च कर रहा हूँ, जिसमें इंसान की अंदरूनी खूबसूरती को फोकस किया गया है।
No comments:
Post a comment