खेतड़ी के रेंजर विजय फगेडिय़ा ने आज बताया कि 19 दिसम्बर को ग्रामीणों ने सूचना दी कि पहाड़ी के पास कई मोर एवं तीतर सहित अन्य पक्षी मृत पड़े हैं। इस पर फॉरेस्टर संजयसिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा मृत पक्षियों को सिंघाना वन विभाग की चौकी लाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से पक्षियों का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा जांच के लिए जयपुर भेजा गया।
उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर कल रात सिंघाना पुलिस की मदद से शाहपुर के पास डेरों में जहरीला दाना डालने वाले चार आरोपियों संदीप, राकेश, विक्की और श्योराम को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से एक मृत मोर और मिला है। जिसका पोस्टमार्टम करवाया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a comment