ज्वैलरी इंडस्ट्री को आधुनिक महिलाओं की रूचि के अनुसार स्वयं को ढ़ालना
होगा : सी.के वैंकटरमन
- जयपुर में लगभग 20 दिन में होगा अत्याधुनिक जैम टेस्टिंग लेबोरेटरी का उद्घाटन
उन्होंने आगे कहा कि शादियां किस तरह से महिलाओं की रूचि को प्रभावित कर रही है, यह इंडस्ट्री के प्रोडक्टस् में दिखना चाहिए। दुल्हन अब ऐसी ज्वैलरी चाहती है तो जो वह शादी के अलावा अन्य समारोह में भी पहन सके। वह कैजुअल आउटफिट के साथ भी चलने वाली ज्वैलरी भी चाहती है। आज जरूरत इस बात की है कि ज्वैलरी कंटेम्पररी हो जो ना सिर्फ आधुनिक युवा महिलाओं को बल्कि आधुनिक वृद्ध महिला को भी पसंद आ सके।
समारोह के विशिष्ट अतिथि जैम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के अध्यक्ष, प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि अगले लगभग 20 दिनों में जयपुर के सीतापुरा में भारत की सबसे बड़ी जैम टेस्टिंग लेबोरेटरी का उद्घाटन होगा। अपने कर्मचारियों और अपने कारीगरों के हितों का ध्यान रखने से ही इस इडस्ट्री में विकास संभव है। काउंसिल द्वारा वाणिज्य मंत्रालय से मिल कर जयपुर में एक कॉमन फेसेलिटी सेंटर (सीएफसी) खोलने पर कार्य कर रहे है, ताकि हमारे कारीगरों का हुनर निखर सके।
इसी प्रकार समारोह के विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया जैम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के अध्यक्ष, अनंत पदमनाभन ने कहा कि सोने पर 12.5 प्रतिशत की कस्टम डयूटी है जो कि बहुत ज्यादा है और इसके चलते देश भर में इसकी तस्करी हो रही है जिसके बारे में सरकार को अवगत कराना होगा। इंडस्ट्री को एकजुट हो कर स्मगलिंग को रोकना चाहिए और कस्टम डयूटी को घटा कर 6 प्रतिशत कराना चाहिए। सरकार की कस्टम डयूटी कम करने की इच्छा है, लेकिन इंडस्ट्री की ट्रेड बॉडीज को संयुक्त रूप से मिल कर सुझाव देने होंगे।
जेजेएस के चेयरमैन, विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस जयपुर का मुख्य केन्द्र रहा है। इसी को ध्यान मंे रखते हुए विभिन्न जैमस्टोंस और ज्वैलरी को एक थीम के रूप में प्रमोट किया गया हैं। इस बार की थीम ‘इंस्पायर टू क्रिएट अ फैशन स्टेटमेंट‘ के जरिए युवाओं की स्टाइल और पसंद को जैम्स और ज्वैलरी के शानदार कलेक्शन के जरिए प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है।
दिसम्बर शो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जेजेएस सचिव, राजीव जैन ने कहा कि इस वर्ष शो में दो लाख वर्ग फुट क्षेत्र में 825 बूथ लगाए गए है। करीब 500 टॉप रिटेलर शो में आए है। इस वर्ष 72 प्रतिशत डिजाइनर बूथ के साथ जेजेएस ने अपने अनूठापन को बनाए रखा है। इसके अलावा नए फीचर के तौर पर इस बार भारत का सबसे बडा क्यूरेटेड ज्वैलरी एंड स्टाइल डेस्टिनेशन - इंडोलॉजी लाइव फ्रॉम जेजेएस 2019 भी शुरू किया गया है।
जेजेएस के मीडिया कॉर्डीनेटर अजय काला ने उदघाटन समारोह का संचालन किया। उन्होंने बताया कि आज बड़ी संख्या में टॉप रिटेलर्स शो में आए और बूथ पर जवाहरात के माल को देखा। अजय काला ने आगे बताया कि जेजेएस आयोजन स्थल तक लाने और वापस छोड़ने के लिए निःशुल्क शटल सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा सेन्ट्रल पार्क के गेट नं. 1 एवं 2 पर (प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक) और वापसी के लिए जेजेएस आयोजन स्थल पर (दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक) उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त शो में आने वाले व्यापारियों व जौहरियों की सुविधा के लिए अलग से ‘‘बिजनेस आवर्स‘‘ होंगे। हर वर्ष की तरह व्यापारियों की सुविधा के लिए प्रातः 10 से 1.00 बजे तक का समय (बी2बी) रखा गया है।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अन्य गणमान्य लोेगों ने दीप प्रज्जवलित कर और रिबन काट कर शो का उदघाटन किया। इस अवसर पर जेजेएस और जीजेसी के बीच एक एमओयू भी किया गया, जिस पर अनंत पदमनाभन और राजीव जैन ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जेजेएस शो गाइड भी रिलीज की गई जिसमें जेजेएस के प्रतिभागियों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और अन्य गणमान्य लोगों ने शो का दौरा किया।
No comments:
Post a comment