जयपुर । जीवन दर्पण ज्योतिष संस्थान की ओर से जयपुर में इनोवेशन शिक्षा सीमिति में माँ सरस्वती की पूजन के साथ श्री साकेत पंचांग का विमोचन विशाल पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। संस्थान आचार्य पं. जगदीश प्रसाद शर्मा ने श्री साकेत पंचांग -2०2० का परिचय देते हुए इसकी उपयोगिता के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान विश्व के अधिकांश शहरों के लिए पञ्चाङ्ग, त्यौहार और व्रतों के दिन उपलब्ध कराता है । यह वेबसाइट 1,००,००० से अधिक शहरों के लिए पञ्चाङ्ग उपलब्ध कराती है। सभी व्रत और त्यौहार स्थान के अनुसार सूचीबद्ध किये गये हैं। सभी शहरों के लिए समय में भारतीय मानक समय समायोजित किया जाता है। पंचांग में की गयी सभी गणनायें द्रिक गणित अर्थात ग्रहों की स्थिति की सूक्ष्म गणनाओं पर आधारित हैं। समारोह में साकेत पञ्चांगकर्ता अक्षय शास्त्री , पंडित गिरधर गौतम ,घनश्याम कृष्ण चटर्जी , पंडित अमन शर्मा ,दीनदयाल शर्मा अन्य विद्बानशामिल रहे ।
Sunday, 22 December 2019

श्री साकेत पंचांग का विमोचन
Tags
# जयपुर
# धर्म-समाज
Share This
About Pinkcity News
धर्म-समाज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
Good Job . Keep it up
ReplyDelete