
पुलिय सूत्रों ने बताया कि कारखाने में भारी मात्रा में नामी कंपनियों के रैपर एवं खाली डिब्बे मिले हैं। छापे के दौरान कारखाना मालिक मौके से फरार हो गया।
अलवर के फूड इंस्पेक्टर आसमदीन ने बताया कि हमको पुलिस ने सूचना दी कि रामपुरा में नकली तेल एवं मसाले बनाने की फैक्ट्री चल रही है, तब साहिल ट्रेडर्स नाम से चल रही कम्पनी पर छापा मारा गया। मौके पर सभी प्रकार के तेल के सैम्पल लेकर अलवर प्रयोगशाला भिजवाये जायेंगे। मौक़े पर ही करीब 250 लीटर तेल भिवाड़ी के डंपिग यार्ड में नष्ट करवा दिया गया। उनके सैम्पल भी ले लिया गये हैं।
No comments:
Post a comment