जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज दके सान्निध्य में रवि पुष्य पर विभिन्न आयोजन हुए।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर गलता पीठ स्थित अति प्राचीन श्री रघुनाथ जी के विग्रह का स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज व अन्य विद्वानों द्वारा उच्च स्वर में सहस्त्रार्चन किया गया।
इस अवसर गलता पीठ में सैंकड़ों युवा गलता जी में एकत्रित हुए व महाराज की प्रेरणा से स्वच्छता, जल संरक्षण, नारी सम्मान, यातायात नियमों की पालना, वन-पर्यावरण की रक्षा, नशा-व्यसन से समाज को मुक्त कराने के लिए एक स्वर में संकल्प लिया।
इस अवसर पर 'प्रयास- एक कोशिश' संस्था, 'आइकॉन परिवार', जितेन्द्र झा, अमित शर्मा, सौरभ शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत, सुभाष शर्मा, सोनू सैनी, देवांशु तिवाड़ी , रोहित व्यास सहित लगभग 50 स्वयं सेवकों को गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज व युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने दुपट्टा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र दिया।
महाराज जी ने उपस्थित समस्त युवाओं व स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दिया व भविष्य में भी समाज व राष्ट्र हित में निरंतर कार्य करते रहने लिए उत्साहवर्धन किया।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर गलता पीठ स्थित अति प्राचीन श्री रघुनाथ जी के विग्रह का स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज व अन्य विद्वानों द्वारा उच्च स्वर में सहस्त्रार्चन किया गया।
इस अवसर गलता पीठ में सैंकड़ों युवा गलता जी में एकत्रित हुए व महाराज की प्रेरणा से स्वच्छता, जल संरक्षण, नारी सम्मान, यातायात नियमों की पालना, वन-पर्यावरण की रक्षा, नशा-व्यसन से समाज को मुक्त कराने के लिए एक स्वर में संकल्प लिया।
इस अवसर पर 'प्रयास- एक कोशिश' संस्था, 'आइकॉन परिवार', जितेन्द्र झा, अमित शर्मा, सौरभ शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत, सुभाष शर्मा, सोनू सैनी, देवांशु तिवाड़ी , रोहित व्यास सहित लगभग 50 स्वयं सेवकों को गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज व युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने दुपट्टा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र दिया।
महाराज जी ने उपस्थित समस्त युवाओं व स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दिया व भविष्य में भी समाज व राष्ट्र हित में निरंतर कार्य करते रहने लिए उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a comment