पदमपुरा/जयपुर। जैन समाज के गौरव तीर्थ अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर एक बार फिर दिगम्बर जैन संतो के मंगल मिलन का साक्षी बनने जा रहा है। इस बार अवसर है राष्ट्र संत आचार्य ज्ञान सागर महाराज ससंघ का मूलनायक पदमप्रभ भगवान की पावन धरा पर वर्षो बाद मंगल प्रवेश होने जा रहा है जहां आचार्य ससंघ की मंगल आगवानी गुरुमां गणिनी आर्यिका रत्न गौरवमती माताजी ससंघ करेगी।
अध्यक्ष सुधीर जैन और मंत्री हेमंत सौगानी ने बताया कि आचार्य ज्ञान सागर महाराज ससंघ का पदमपुरा की धरा पर वर्षो बाद मंगल प्रवेश होने जा रहा है, 28 व 29 दिगम्बर को आचार्य ससंघ सानिध्य में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन " हीरक जयंती महामहोत्सव के एक वर्षीय कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होगा। जिसका निर्देशन गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ कर रही है। सोमवार को आचार्य ससंघ शिवदासपुरा दिगम्बर जैन मंदिर से आहार चर्या ग्रहण कर प्रातः 11.30 बजे विहार प्रारम्भ कर दोपहर 1.30 बजे साधु सेवा तीर्थ पर पदार्पण करेगे, यहां आचार्य ससंघ की मंगल अगवानी सकल दिगम्बर जैन समाज जयपुर, पदमपुरा द्वारा की जाएगी। जिसके उपरांत आचार्य ससंघ की मंगल प्रवेश यात्रा दोपहर 1.45 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ होगी।
प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि आचार्य ज्ञान सागर महाराज सोमवार को पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश सम्पन्न करेगे, इस दौरान दो परंपराओं के दो संघो का महामंगल मिलन भी देखने को मिलेगा, आचार्य ज्ञान सागर महाराज और गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ का मंगल मिलन पदमपुरा की धरा पर होगा। जिसे देखने जयपुर ही नही अपितु चाकसू, शिवदासपूरा, गोनेर, पदमपुरा, वाटिका, बरखेड़ा सहित आस-पास के 20 से भी अधिक गांवों के श्रद्धालुगण इस मिलन के साक्षी बनेंगे।
अध्यक्ष सुधीर जैन और मंत्री हेमंत सौगानी ने बताया कि आचार्य ज्ञान सागर महाराज ससंघ का पदमपुरा की धरा पर वर्षो बाद मंगल प्रवेश होने जा रहा है, 28 व 29 दिगम्बर को आचार्य ससंघ सानिध्य में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन " हीरक जयंती महामहोत्सव के एक वर्षीय कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होगा। जिसका निर्देशन गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ कर रही है। सोमवार को आचार्य ससंघ शिवदासपुरा दिगम्बर जैन मंदिर से आहार चर्या ग्रहण कर प्रातः 11.30 बजे विहार प्रारम्भ कर दोपहर 1.30 बजे साधु सेवा तीर्थ पर पदार्पण करेगे, यहां आचार्य ससंघ की मंगल अगवानी सकल दिगम्बर जैन समाज जयपुर, पदमपुरा द्वारा की जाएगी। जिसके उपरांत आचार्य ससंघ की मंगल प्रवेश यात्रा दोपहर 1.45 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ होगी।
प्रचार संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि आचार्य ज्ञान सागर महाराज सोमवार को पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश सम्पन्न करेगे, इस दौरान दो परंपराओं के दो संघो का महामंगल मिलन भी देखने को मिलेगा, आचार्य ज्ञान सागर महाराज और गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ का मंगल मिलन पदमपुरा की धरा पर होगा। जिसे देखने जयपुर ही नही अपितु चाकसू, शिवदासपूरा, गोनेर, पदमपुरा, वाटिका, बरखेड़ा सहित आस-पास के 20 से भी अधिक गांवों के श्रद्धालुगण इस मिलन के साक्षी बनेंगे।
No comments:
Post a comment