
श्री श्याम बस सेवा समिति खाटूधाम के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर श्याम प्रभु का अलौकिक दरबार सजाकर खाटूनरेश का मनमोहक श्रृंगार किया गया। अखंड ज्योत प्रज्जवलित श्याम भक्तों ने महाआरती उतारी। जयकारों, तालीसेवा, पुष्प वर्षा-इत्र वर्षा के बीच भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण के बाद गणेश वंदना और सरस्वती वंदना हुई।
रजनी राजस्थानी ने ओ सांवरे मुझे तेरा ही सहारा.... और बाबा आ जाओ निर्धन के यहां भजन सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। भजन गायक गोविंद शर्मा ने काली कमली वाला मेरा यार हैं, मेरे मन का मोहन तू बड़ा दिलदार हैं..., सुनील शर्मा ने तेरा दरबार जहां से न्यारा है.... भजन सुनाकर श्रद्धा की हिलोर पैदा कर दीं। गोपाल सैन ने अमित नामा, अविनाश शर्मा, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, महेश परमार सहित अनेक भजन गायकों ने भी तेरा दरबार जहां से न्यारा है..., मेरे बांके बिहारीलाल तुझ बिन रहा नहीं जाए..., सांवरियां तेरे नाम पर कुर्बान हो गए...जैसे भजन सुनाकर श्याम प्रभु का गुणगान किया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ. पुष्कर तिवाड़ी थे।
समिति के प्रवक्ता विजय अग्रवाल ने बताया कि समिति आठ साल से श्रद्धालुओं को बस से खाटूश्यामजी के निशुल्क दर्शन करवाती है। अब तक करीब चार हजार लोगों को दर्शन करवाए जा चुके हैं। निशुल्क बस गंगा माता मंदिर चांदपोल से रात्रि नौ बजे रवाना होती है। रास्ते में चाय-नाश्ता भी संस्था की ओर से निशुल्क करवाया जाता है। वर्ष में तीन बार भंडारा लगाया जाता है।
No comments:
Post a comment