- - दो दिवसीय पॉप अप शो 'वेलवेट' का सोमवार से आरम्भ
- - मुंबई, दिल्ली, जयपुर सहित कई शहरों से डिज़ाइनर ब्रांड्स रहे मौजूद
जयपुर, 16 दिसंबर। जुड़ाऊ कुंदा मीना ज्वेलरी, हैवी ब्राइडल लहंगे और ग्लैमरस मेकअप में मॉडल्स ने आकर्षक फोटोशूट्स करवाए। कुछ ऐसा ही नजारा था एस्पिरेशन की ओर से आयोजित हुए पॉप-अप शो वेलवेट का, सोमवार को होटल जय महल पैलेस में आयोजित हुए इस दो दिवसीय शो में पहले दिन दो फैशन शोज़ का आयोजन किया गया। जिसमें हर शो में 7 जाने-माने डिज़ाइनर्स ने अपने परिधान और ज्वेलरी को प्रस्तुत किया। फैशन शो को क्यूरेट और स्टाइलिंग पूजा मिगलानी ने किया, वहीं हैशटैग ब्लंट की ओर से ब्राइडल मेकअप किया गया। जयपुर में पहली बार फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की ज्वेलरी लेबल त्यानी को शोकेस किया गया, वहीं हाउस ऑफ़ 64 फसेट्स और कर्मा फाइन ज्वेलरी की डायमंड, कुंडा मीना जड़ाऊ, गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी को मॉडल्स ने फ़्लैश फैशन शो में शोकेस किया। वहीं पॉप-अप शो में हैवी ट्रेडिशनल बैग्स, जूतियां, डिज़ाइनर सूट्स, स्टाइलिश विंटर वियर का काफी खूबसूरत कलेक्शन डिस्प्ले किया जा रहा है।जहां ब्रांड्स जैसे अब्राहम ठाकुर, अमृता केएम, कोको पल्म, क्रिसलिस प्रेजेंट्स - एटिक सॉल्ट, नम्रता जोशीपुरा, दिनेश मलकानी, लव - किकी क्लोदिंग, प्रीती झंवर, राशि लोढ़ा, सिम्स प्रेत एंड कॉट्योर, एसकेएन, स्टूडियो सुरभि, ट्रेंड्स एन चार्म्स और छवि अग्रवाल ने अपने डिज़ाइनर गारमेंट्स को शोकेस किया।
इसके बारे में कार्यक्रम की आयोजक शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वेलवेट एक ऐसा पॉप अप शो है जहां फैशन के साथ ग्लेमर और स्टाइलिंग के लिए ढेरों वेरायटीज और ब्रांड्स एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। हमने विंटर, फेस्टिव और वेडिंग सीजन को देखते हुए हमने इस शो का आयोजन किया है जहां जयपुर, मुंबई, दिल्ली सहित कई विभिन्न शहरों से डिज़ाइनर्स ने अपना रेयर कलेक्शन डिस्प्ले किया है।
No comments:
Post a comment