जयपुर, 1 अक्टूबर। 'चिट्टिया कलियां वे..', 'मतलबी होजा ज़रा..', 'सूरज डूबा है यारों..' और 'आपका क्या होगा जनाबेआली..' जैसे सांग्स के साथ बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने जयपुराइट्स को स्टेज पर कदम थिरकाने को मजबूर किया। कुछ ऐसा ही नजारा था शनिवार को होटल मेरियट में स्थित क्लब जयपुर रोडीज़ का, जहां बॉलीवुड एक्टर और डीजे अर्जुन रामपाल ने इलेक्ट्रॉनिक और बॉलीवुड म्यूज़िक प्ले किया। इस दौरान अर्जुन के साथ उनकी पत्नी गैब्रिएला डीमेटरियडस भी उनके संगीत पर थिरकती दिखी। अर्जुन अपनी पत्नी और बेटी के साथ जयपुर पहुंचे थे। जयपुर के लगभग 500 लोगों ने क्लब का एम्बिएंस और म्यूज़िक एन्जॉय किया। जहां जयपुर के कई गणमान्य लोगों ने म्यूज़िक पर एन्जॉय किया।
जयपुर, 1 अक्टूबर। 'चिट्टिया कलियां वे..', 'मतलबी होजा ज़रा..', 'सूरज डूबा है यारों..' और 'आपका क्या होगा जनाबेआली..' जैसे सांग्स के साथ बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने जयपुराइट्स को स्टेज पर कदम थिरकाने को मजबूर किया। कुछ ऐसा ही नजारा था शनिवार को होटल मेरियट में स्थित क्लब जयपुर रोडीज़ का, जहां बॉलीवुड एक्टर और डीजे अर्जुन रामपाल ने इलेक्ट्रॉनिक और बॉलीवुड म्यूज़िक प्ले किया। इस दौरान अर्जुन के साथ उनकी पत्नी गैब्रिएला डीमेटरियडस भी उनके संगीत पर थिरकती दिखी। अर्जुन अपनी पत्नी और बेटी के साथ जयपुर पहुंचे थे। जयपुर के लगभग 500 लोगों ने क्लब का एम्बिएंस और म्यूज़िक एन्जॉय किया। जहां जयपुर के कई गणमान्य लोगों ने म्यूज़िक पर एन्जॉय किया।
No comments:
Post a comment