वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस महिला टूर्नामेंट का दूसरा दिन
इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच केबीसीएनएम यूनिवर्सिटी, जलगांव एवं एमकेके भावनगर के बीच खेला गया जिसमें केबीसीएनएम ने भावनगर को 8-8, 7-1, 8-0 से हराया लेकिन अन्य मैच में केबीसीएनएम यूनिवर्सिटी सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से 8-0, 8-0 से हार गई ।
दूसरे मैच में सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी ने गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी को 8-0 से शिकस्त दी। महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस, नासिक ने गणपथ यूनिवर्सिटी को 8-0 से हराया लेकिन एलएनआईपीई, ग्वालियर से 8-4, 8-0 से हार गई। वहीं एलएनआईपीई, ग्वालियर ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, राजकोट से 8-2 से जीत हासिल की। मुम्बई विश्वविद्यालय ने एम एस यूनिवर्सिटी, बड़ौदा को 8-3 से मात दी। वहीं वीएनएस यूनिवर्सिटी, सूरत, एमजी यूनिवर्सिटी, बीकानेर पर भारी रही और बीकानेर को 8-0 से शिकस्त दी।
चार टीमों को मिला वॉकओवर
उपरोक्त आठ मैचों के अलावा 08 मैच और खेले जाने थे परन्तु कुछ टीमों के न आने की वजह से प्रतिद्वंदी टीमों को वॉकओवर मिल गया। डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी, सागर एवं जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर के न आने की वजह से वीर नर्मद साऊथ गुजरात यूनिवर्सिटी, सूरत, माधव यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ फिज़िकल एजुकेशन, पिंडवारा, राजस्थान एवं पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर से एमजीएसयू बीकानेर को, मुम्बई विश्वविद्यालय को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर एवं पीएएच सोलापुर विश्वविद्यालय से एवं एमएस यूनिवर्सिटी, बड़ौदा को मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर एवं सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे से वॉकओवर मिल गया।
No comments:
Post a comment