जयपुर, 25 दिसंबर। राजस्थान की गर्ल्स आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है, ऐसे में हाल में आयोजित हुए लिवा मिस दीवा 2020 के ऑडिशंस में राजस्थान की दो गर्ल्स अर्शिना सम्बल और नेहा जैसवाल का चयन किए गया है। ये काफी गौरव की बात है कि राजस्थान से चुनी गई ये दोनों भारत की टॉप 20 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बना चुकी है।
लिवा मिस दीवा की विजेता को मिस यूनिवर्स 2020 और फर्स्ट रनर अप को मिस सुपरनेशनल 2020 में भारत का नेतृत्व करेंगी।
इससे पहले एलीट मिस राजस्थान की फर्स्ट रनर अप, मिस दीवा 2019 में फर्स्ट रनर अप का ताज जयपुर की अदिति हुंडिया के नाम रहा वहीं फिर ये मिस सुपरनेशनल का खिताब जीतने वाली जयपुर की पहली महिला है।
गौरतलब है कि अर्शिना सम्बल भी एलीट मिस राजस्थान की 2018 और नेहा जैसवाल एलीट मिस राजस्थान 2016 की विनर है। इस बारे में एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर और मेंटर गौरव गौड़ कहते है कि मुझे काफी फक्र होता है कि जयपुर और राजस्थान का नाम आज बड़े बड़े ब्यूटी पेजेंट्स तक जा पहुंचा है। जयपुर की गर्ल्स दूसरे के लिए एक मिसाल है जिन्होंने खुद का रास्ता चुनते हुए अपने लिए खास मंजिले तैयार की है।
लिवा मिस दीवा की विजेता को मिस यूनिवर्स 2020 और फर्स्ट रनर अप को मिस सुपरनेशनल 2020 में भारत का नेतृत्व करेंगी।

गौरतलब है कि अर्शिना सम्बल भी एलीट मिस राजस्थान की 2018 और नेहा जैसवाल एलीट मिस राजस्थान 2016 की विनर है। इस बारे में एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर और मेंटर गौरव गौड़ कहते है कि मुझे काफी फक्र होता है कि जयपुर और राजस्थान का नाम आज बड़े बड़े ब्यूटी पेजेंट्स तक जा पहुंचा है। जयपुर की गर्ल्स दूसरे के लिए एक मिसाल है जिन्होंने खुद का रास्ता चुनते हुए अपने लिए खास मंजिले तैयार की है।
No comments:
Post a comment