- 40वें राजस्थान स्टेट कॉन्फ्रेंस “राजएओआईकॉन -2019“ का हुआ समापन
- देश, विदेश के 400 से अधिक डॉक्टर्स ने ईएनटी के विषयों पर गहन चर्चा की
राजस्थान स्टेट सेक्रेटरी एओआई डाॅक्टर तरुण ओझा ने बताया कि एंडोस्कोपी ईयर सर्जरी की कीमत पारंपरिक चीरे वाली सर्जरी की तुलना में 40 प्रतिशत कम है। एवं आज के समय में गले के कैंसर के इलाज के लिए नवीन पद्धति लेजर तकनीक उपलब्ध है। यह सभी एडवांस प्रोसीजर है जो विश्व के कुछ चुनिंदा जगहो पर ही हो पाते हैं
डॉक्टर ऋषभ जैन ने बताया कि इस साल का यंग अचीवर अवॉर्ड डॉक्टर दिग्विजय सिंह रावत एवं लाइफटाइम अचीवर अवॉर्ड डॉक्टर ए. के. सिंघल को दिया गया।
कॉन्फ्रेंस सेक्रेटरी डॉक्टर ऋषभ जैन ने बताया कि मुंह, नाक ,कान गले का कैंसर, नाक की हड्डियों का टेढ़ापन एवं कान के पर्दे में छेद आदि विषयों पर डाॅक्टर्स ने विचार विमर्श किया ! एवं कैंसर की विभिन्न नवीन सर्जरी की पद्धतियों का लाइव टेलीकास्ट किया गया।
No comments:
Post a comment