जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि आमजन का जेडीए परिसंपत्तियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को जेडीए के सहकार मार्ग स्थित लालकोठी योजना के मिश्रित भू-उपयोग भूखण्ड की नीलामी सेे जेडीए को 13.50 करोड रूपए से अधिक की आय हुई है। सहकार मार्ग स्थित मिश्रित भू-उपयोग में भूखण्ड संख्या-एस-1 क्षेत्रफल-1037.95 वर्गमीटर की नीलामी की गई। जिससे जेडीए को करीब 13.50 करोड़ रूपये का राजस्व मिलेगा।
रविकांत ने बताया कि इसी प्रकार गुरूवार को रिंग रोड लखेसरा का मिश्रित भूखण्ड संख्या-208, 209 41.42 लाख रूपए, हाथोज योजना का भूखण्ड संख्या एफ-55 को 19.61 लाख रूपए एवं चित्रकूट योजना का भूखण्ड संख्या ए-258 काॅर्नर को 55.96 लाख रूपए में नीलामी की गई।
जेडीसी ने बताया कि इसके अलावा शुक्रवार को रिंग रोड टोंक रोड का भूखण्ड संख्या-64 92.07 लाख रूपए, हाथोज करधनी विस्तार का व्यावसायिक भूखण्ड संख्या एस-28 एवं 31 40.72 लाख रूपए में नीलाम किया गया।
उन्होंने बताया कि जेडीए ने प्रोपर्टी बेचने के लिए कई नवाचार अपनाये हैं। प्रोपर्टी टीमों का गठन कर भूखण्डों की लोकेषन, साईज, आरक्षित दर, साईट प्लान, योजना का मानचित्र एवं जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। टीम द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को भूखण्ड की साईट विजिट भी करवाई जा रही है।
No comments:
Post a comment