पहली बार आयोजित स्टेडियम जयपुर पिंक रन के लिए रनर्स में जोश भरपूरजयपुर, 07 दिसंबर। जयपुर में होने जा रहे स्टेडियम रन जयपुर पिंक रन के लिए आज बूट कैंप का आयोजन चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर में किया गया जिसमें 100 से अधिक रनर्स ने जम कर पसीना बहाया। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया की इस बूट कैंप का उद्देश्य रनर्स को (8 दिसंबर) कल आयोजित होने जा रही स्टेडियम रन ‘जयपुर पिंक रन‘ के लिए प्रिरपेयर करना था। इस कार्यक्रम को होस्ट, जयपुर मैराथन अंबैसेडर और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की डायरेक्टर, काजल ने किया। भारत में महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ रही हिंसा के विरोध में बेटी बचाओं के सन्देश के साथ रनर्स कल 12 घंटे लगातार एस एम् एस स्टेडियम में दौड़ते नज़र आयेंगे। यह दौड़ सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी जिसके बाद अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन भी किया गया है।
जयपुर में पहली बार आयोजित होगी स्टेडियम रन ‘जयपुर पिंक रन‘
एयू बैंक जयपुर मैराथन, आयोजक, सुरेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान में पहली बार आयोजित ‘जयपुर पिंक रन‘ में 200 से ज्यादा रनर्स पूरे राज्य से शामिल होंगे, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में एसे आयोजनो की सफलता के बाद अब राजस्थान में एयू बैंक जयपुर मैराथन इस रन का आयोजन कर रहा है। इस रन की खास बात यह है कि यह स्टेडियम के अंदर ही आयोजित होगा। जिसमें रनर्स 2, 4, 6 और 12 घंटे की अवधि की दौड़ लगाएंगे। इस तरह के कार्यक्रम को लेकर रनर्स और दर्शकों में काफी रोमांच नजर आ रहा है। 02 फरवरी को होने वाली मैराथन के 11वें संस्करण के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण की औपचारिक शुरुआत भी हो चुकी है। मैराथन का विषय इस वर्ष ’रीजन टू सेलिब्रेट’ रखा गया है। मैराथन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a comment