जयपुर,
20 दिसम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे शुक्रवार को
सामुहिक अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम जयसिंहपुरा खोर,
मथुरादासपुरा में ग्यारह बीघा भूमि पर अवैध काॅलोनी बसाने का प्रयास विफल
किया। साथ ही ग्राम सड़वा में करीब 2 हजार वर्ग गज भूमि पर से अवैध निर्माण
ध्वस्त किया।
पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने बताया कि जोन-10 में ग्राम जयसिंहपुरा खोर में खसरा नं. 1788, 1770, 1791, 1817 व 1812 में गैरमुमकिन नाले व सरकारी भूमि की लगभग 6 बीघा भूमि पर 25 बाउण्ड्रीवाल, एक कमरा व अन्य अवैध निर्माण कर अवैध काॅलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था जिन्हें ध्वस्त कर काॅलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। मथुरादासपुरा में करीब 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध काॅलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल रोडें डाली जा रही हैं। जिन्हे जेसीबी से ध्वस्त कर काॅलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। इसी जोन में ही ग्राम सड़वा के खसरा नं. 149 सीआरपीएफ नाले के पीछे जेडीए स्वामित्व की करीब 2 हजार वर्ग गज भूमि पर छत हाईट तक फैक्ट्री का अवैध निर्माण कर लिया था जिसे ध्वस्त किया गया।
उन्हांेने बताया कि जोन-11 व 12 में अजमेर रोड भांकरोटा चैराहे से दो किलोमीटर तक सर्विस लेन व सड़क लेन व सड़क सीमा के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लगाये गये थड़ी-ठेले, टेबल-कुर्सियां, गैस की भट्टीया, काउण्टर, टायर, पत्थर की पट्टीया आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से हटाकर सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने बताया कि जोन-10 में ग्राम जयसिंहपुरा खोर में खसरा नं. 1788, 1770, 1791, 1817 व 1812 में गैरमुमकिन नाले व सरकारी भूमि की लगभग 6 बीघा भूमि पर 25 बाउण्ड्रीवाल, एक कमरा व अन्य अवैध निर्माण कर अवैध काॅलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था जिन्हें ध्वस्त कर काॅलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। मथुरादासपुरा में करीब 5 बीघा कृषि भूमि पर अवैध काॅलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल रोडें डाली जा रही हैं। जिन्हे जेसीबी से ध्वस्त कर काॅलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। इसी जोन में ही ग्राम सड़वा के खसरा नं. 149 सीआरपीएफ नाले के पीछे जेडीए स्वामित्व की करीब 2 हजार वर्ग गज भूमि पर छत हाईट तक फैक्ट्री का अवैध निर्माण कर लिया था जिसे ध्वस्त किया गया।
उन्हांेने बताया कि जोन-11 व 12 में अजमेर रोड भांकरोटा चैराहे से दो किलोमीटर तक सर्विस लेन व सड़क लेन व सड़क सीमा के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लगाये गये थड़ी-ठेले, टेबल-कुर्सियां, गैस की भट्टीया, काउण्टर, टायर, पत्थर की पट्टीया आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से हटाकर सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
No comments:
Post a comment