20 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता, बुधवार को रवाना होगी टीमजयपुर। चेन्नई के फिजिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल पेचेक सिलेट प्रतियोगिता में राजस्थान के 11 पुरुष 4 महिला खिलाड़ी बुधवार को रवाना होंगे।
पेचेक सिलेट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष महेश कायथ ने बताया कि पेचेक सिलाट एक इंडोनेशियन मार्शल आर्ट है, जिसमें राजस्थान के खिलाड़ियों न विश्व चैंपियनशिप एक कांस्य पदक एवं एशियन चैंपियनशिप मैं दो कांस्य पदक पदक वर्ल्ड बीच गेम्स मैं दो कांस्य पदक जीते हैं। गत 28 नवंबर को राज्य टीम का सिलेक्शन किया गया। जिसमें 12 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी सिलेक्टेड खिलाड़ियों का 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 10 दिवसीय राज्य स्तरीय ट्रेनिंग कैंप भी लगाया गया था। जिससे कि वह राज्य के लिए पदक जीतकर ला सके। टीम के कोच सुरेंद्र सिंह एवं टीम के मैनेजर रोहिताश कुमार होंगे। खिलाड़ियों को पीएचइडी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर जीतकर आने का आवाहन किया एवं सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया।
No comments:
Post a comment