- - बुक रीडिंग के साथ गेम्स और क्विज भी होंगे खास
- - 'विम्पी किड पार्टी मफिन' का आयोजन आज
रजत बुक कॉर्नर से मोहित बत्रा ने बताया कि ये पहल बच्चों में रीडिंग की आदत बढ़ाने के साथ ही बुक रीडिंग को एक जश्न के तौर पर मनाने की कोशिश है। इसी के साथ अलग-अलग परिवारों, स्कूलों से आए बच्चों को एक साथ समय बिता के बॉन्डिंग की इम्पोर्टेंस पता चलती है।वहीं बच्चों के लिए दिन को खास बनाते हुए पार्टी में हिस्सा लेने वाले सभी नन्हें- मुन्हों को विम्पी गिफ्ट्स भी दिए जायेंगे। 'ए बुक इज द स्मॉलेस्ट हैंड हैल्ड डिवाइस” पहल के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पुस्तकों पर आधारित स्पीकर सेशन्स, संवाद और बुक लॉचिंग के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसके जरिए लोगों को तकनीक के दूर किताबों एवं ज्ञान की दुनिया में वापस लाना है।
No comments:
Post a comment