जयपुर। अजमेर रोड स्थित होटल ज़ोन पैलेस बाय द पार्क में गुरुवार शाम पारम्परिक क्रिसमस केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। 7 नवंबर शाम 7 बजे शुरू हुए इस आयोजन में होटल के इन हाउस गेस्ट्स के साथ-साथ जयपुर के अनेक प्रतिष्ठित सोशलाइट्स शामिल हुए।इनके अलावा आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूके के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का एक समूह भी इस समारोह का हिस्सा बना। होटल के ऑपरेशन मैनेजर अनूप आर्या ने बताया कि इस मौके पर सभी मेहमानों ने फ्रूट्स एवं नट्स में स्पिरिट्स डालते हुए इन इन्ग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स किया। केक मिक्सिंग सेरेमनी में केक मिक्सिंग के साथ साथ लाइव म्यूजिक, ड्रिंक्स और स्नैक्स ने इस आयोजन को आकर्षक बनाया।
केक मिक्सिंग रिचुअल 17वीं शताब्दी से बनाया जा रहा है और यह हार्वेस्ट सीजन के आगमन का प्रतीक है। इस रिचुअल में बड़ी मात्रा में फ्रूट्स एवं नट्स का उपयोग करते हुए पारंपरिक प्लम केक तैयार किया जाता है। वर्तमान में यह रिचुअल, रिलीजियस बैरियर्स को दूर करते हुए सोशल एवं ईयर एंड सीजन का महत्वपूर्ण फेस्टिवल बन गया है।
केक मिक्सिंग रिचुअल 17वीं शताब्दी से बनाया जा रहा है और यह हार्वेस्ट सीजन के आगमन का प्रतीक है। इस रिचुअल में बड़ी मात्रा में फ्रूट्स एवं नट्स का उपयोग करते हुए पारंपरिक प्लम केक तैयार किया जाता है। वर्तमान में यह रिचुअल, रिलीजियस बैरियर्स को दूर करते हुए सोशल एवं ईयर एंड सीजन का महत्वपूर्ण फेस्टिवल बन गया है।
No comments:
Post a comment