मिठाई के तौल के साथ डिब्बा का वजन भी सम्मिलित किये जाने की शिकायतें प्राप्त होने पर खाद्य मंत्री ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे
टीम को जांच के दौरान मै0 सोढानी स्वीटस प्रा0लि0 पर 30 किलो क्षमता का असत्यापित डिजिटल तराजू पाया गया जिस पर टीम द्वारा डिजिटल तराजू को जब्त कर लिया गया।
विधिक माप विज्ञान की टीम को जांच में दोनों फर्मों का सत्यापन प्रमाण पत्र सहज स्थान पर प्रदर्शन नहीं होना पाया गया जिस पर टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत के प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
No comments:
Post a comment