होटल हॉलीडे इन में हुआ दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आगाज़जयपुर, 24 नवंबर। बाइस गोदाम सर्किल स्थित होटल हॉलिडे इन में रविवार को दो दिवसीय लाइफस्टाइल एग्जीबिशन "औरा वैडिंग एंड विंटर एडिट" का आगाज़ हुआ। सुबह 11 बजे एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जे.डी. माहेश्वरी, पिंक वुमनिया क्लब की फॉउंडर कनु मेहता, औरा की डायरेक्टर पूनम ऑबेरॉय व शीतल बरडेजा, पीसीसी की सचिव संगीता गर्ग, लेडीज विंग जय क्लब की डायरेक्टर मनीषा जैन, फैशन डिज़ाइनर शालू अग्रवाल ने एग्जीबिशन का उदघाटन किया।
औरा एग्जीबिशन की डायरेक्टर पूनम ऑबेरॉय ने बताया कि इस लाइफस्टाइल एग्जीबिशन में क्लोथिंग, ज्वेलरी, फैशन एसेसरीज, होम डेकोर प्रोडक्ट्स डिस्प्ले किए गए हैं। जयपुर में पहली बार लैक्मे फैशन वीक के डिजाइनर अभि-रवि सिंह के साथ ही अटायर्स बाय बॉलीवुड डिज़ाइनस ने भी यहां अपना क्रिएशन डिस्प्ले किया है। एग्जीबिशन में 60 स्टाल्स लगाई गई हैं, जिन पर होम डेकोर, फैशन ज्वेलरी, विंटर सीजन के आउटफिट्स, वैडिंग गाउन्स, पुलओवर, कार्डिगन, मेन्सवेयर में जैकेट्स, परफ्यूम्स सहित डेली यूज के प्रोडक्ट्स शोकेस किए गए हैं। 25 नवंबर तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में लुधियाना की डाइट, स्वीट्स और मिक्सचर्स पहली बार प्रदर्शित किए गए हैं।
पिंक वुमनिया क्लब की फाउंडर कनु मेहता ने बताया कि यहां क्लोदिंग का पूरा सेगमेंट बॉलीवुड और हाई एन्ड फैशन पर फोकस्ड किया गया है, जिसमें फ़िल्म और टीवी सीरियल्स के अभिनेताओं के लिए गारमेंट्स तैयार करने वाले डिजाइनर अपनी क्रिएटिविटी प्रदर्शित कर रहे हैं। औरा एग्जीबिशन में आने वाले हर विजिटर को फ्री गिफ्ट वाउचर और लकी ड्रॉ के विनर को हॉलिडे पैकेज दिए जाएंगे। इसके अलावा यहां मेहंदी, नेल आर्ट और टैटूज के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। यह दो दिवसीय एग्जीबिशन सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगी। पिंक वुमनिया क्लब औरा एग्जीबिशन का सपोर्टिंग पार्टनर है।
No comments:
Post a comment