जयपुर, 24 नवंबर : जयपुर में रामबाग गोल्फ क्लब में आज स्वर्गीय श्री शशी कुच्छल की याद में एस.के. मेमोरियल गोल्फ टूर्नामेंट के 8वें संस्करण का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस टूर्नामेंट में 140 गोल्फरर्स ने भाग लिया। टूर्नामेंट का प्रारूप ‘बेस्ट बॉल‘ था। टूर्नामेंट के समन्वयक, अर्जुन कुच्छल और कुणाल कुच्छल ने यह जानकारी दी। 62 पॉइंट्स के साथ टूर्नामेंट के विजेताओं में देवेंद्र कुमार, आयुष सिंह, गिरिराज अग्रवाल और राकेश कुमार शामिल थे।
लोगेस्ट ड्राइव के विजेता अनस शम्शी रहें जबकि नियरस्ट टू पिन के विजेता श्री राहुल कांवट थे।
यह टूर्नामेंट सीमेंट द्वारा प्रायोजित किया गया।
लोगेस्ट ड्राइव के विजेता अनस शम्शी रहें जबकि नियरस्ट टू पिन के विजेता श्री राहुल कांवट थे।
यह टूर्नामेंट सीमेंट द्वारा प्रायोजित किया गया।
No comments:
Post a comment