जयपुर। शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें दो लोग नहीं बल्कि कई परिवार एक साथ जुड़ते हैं। सभी की सहमति के बाद ही जीवन के इस महत्वपूर्ण फैसले को तय किया जाता है। लेकिन वह शादी कितनी अनोखी होगी जिसमें ना तो दूल्हा राजी है ना ही दुल्हन और ना ही परिवार। ऐसी ही अनोखी शादी से रूबरू करवाने जा रही है फेम फैक्ट्री। जिसके बैनर तले बनी फिल्म बागपत का दूल्हा की स्टारकास्ट आज शहर में दर्शकों और मीडिया से रूबरू होगी। इस दौरान प्रमोशन के लिए फ़िल्म एक्टर जय सिंह, ललित परिमू और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार फ़िल्म के बारे में मीडिया से चर्चा करेंगे। फ़िल्म की पृष्ठभूमि बेहद रोचक सब्जेक्ट पर है। जिसमें शादी जैसे विषय को बेहद रोचक तरीके से सिनेमा के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर करण कश्यप हैं। फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म के सभी किरदार चाहते हैं यह शादी नहीं पाए। जिसके लिए वे अपनी-अपनी जुगत लगाते हैं। दरअसल, शादी जैसे मौके को लेकर सभी को उत्सुकता रहती है, लेकिन बागपत के दूल्हे की शादी में उत्सुकता की बजाय सभी अपने अपने तरीकों से शादी तुड़वाने पर आमादा है। फिल्म में रजा मुराद, ललित परिमू और अमिता नांगिया जैसे मंझे हुए कलाकार है।
Thursday, 14 November 2019

"बागपत का दूल्हा" मूवी की स्टार कास्ट 14 नवम्बर को जयपुर आयेगी
Tags
# बॉलीवुड
Share This
About Pinkcity News
बॉलीवुड
Tags
बॉलीवुड
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
"Pinkcitynews" is providing All news of Jaipur city.
No comments:
Post a comment